FARRUKHABAD : लोकसभा चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, साम्प्रदायिकता को मिटाना ही समाजवादी पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों का उन पर कोई असर पड़ने वाला नहीं हैं वह विरोध करती रहीं और करती रहेंगीं। मुजफ्फर नगर दंगों पर उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों की कमी के बावजूद भी 36 घंटों में दंगों को रोकने का काम किया गया। सपा ने चुनाव के समय जो वादे किये थे वह आज भी पूरे कर रही है।
उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी तो गुजराती हैं वह आज हैं कल चले जायेंगे। लोग कहते हैं कि मोदी फैक्टर है, वह तो चुनाव के समय पता चलेगा किसका फैक्टर है। श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी राज्यों से अच्छी कानून व्यवस्था है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
किसानों के ऋण माफी योजना के बारे में पत्रकारों के सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि लोगों ने समाजवादी पार्टी द्वारा किये गये वादों को ध्यान से पढ़ा नहीं था, सपा ने सिर्फ भूमि विकास बैंकों का ही कर्ज माफ करने की बात कही थी वह भी उन किसानों का जिनकी जमीन नीलाम होने वाली थी।