कानपुर में इंदिरानगर के मंच से गूंजेगा नमो नमो

Uncategorized

Modiकानपुर: 19 अक्टूबर को होने वाली नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए रविवार को स्थल फाइनल हो गया। भाजपाइयों की बेहद मांग और सभी विभागों की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इंदिरा नगर के बुद्धापार्क के सामने खाली पड़े मैदान पर रैली की लिखित अनुमति दे दी है।

रविवार को जब तक मैदान की अनुमति नहीं मिली तब तक भाजपाइयों के चेहरे की हवाईयां उड़ी रहीं। शाम को वरिष्ठ भाजपाइयों, विधायकों और जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। करीब घंटे भर चली बातचीत के बाद मैदान को जिला प्रशासन द्वारा अनुमति दे दी गई। जिन बातों पर एक दिन पहले तक आपत्ति उठ रही थी उन पर चर्चा के बाद सहमति बन गई।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस प्रकार बनी सहमति

– पहला मुद्दा हाइटेंशन लाइन को लेकर था, इस पर कहा गया कि रैली के दौरान उसके खंभे के नीचे नो मैन जोन बनाया जाएगा।

– दूसरा मुद्दा वहां पर होने वाली खेती को लेकर था। इस पर प्रशासन ने वहां के लोगों से लिखित जानकारी ली है। जिसमें कहा गया है कि वर्तमान में मैदान पर कोई फसल खड़ी और बोई नहीं है।

यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर उतरेगा मोदी का चॉपर :

भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में बने हेलीपैड पर मोदी का चॉपर उतरेगा और इसके बाद मोदी कार से रैली स्थल तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि रैली स्थल के एक किमी पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा। वहीं पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था होगी। रैली के एक किमी परिधि में सिर्फ पार्टी की होर्डिग लगेंगी।