फर्रुखाबाद: रेलवे प्रशासन ने अधिकारियों-कर्मचारियों की सतर्कता परखने को आज सुबह 4724 भिवानी-कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस की तीन बोगी पटरी से उतरने व यात्रियों के घायल होने की सूचना प्रसारित कर दी, जिस कारण रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। उधर शिकोहाबाद कोसमा रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी कालिंदी के यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया तो उन्हें इंजन खराब होने की जानकारी दी गयी।
फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह पांच बजे टूंडला रेलवे कंट्रोल ने सूचना दी कि 4724 भिवानी कानपुर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिससे ड्यूटी पर मौजूद रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। घरों में सो रहे स्थानीय रेलवे अधिकारियों को मोबाइल से जानकारी दी गयी। कुछ देर बाद जानकारी आयी कि शिकोहाबाद-कोसमा के बीच 1236/5 किलोमीटर पर कालिंदी एक्सप्रेस की तीन बोगी पटरी से उतरी हैं। कुछ यात्री घायल हुए हैं, हेल्पलाइन के नंबर भी रेलवे स्टेशन पर दे दिये गये।
सहायक स्टेशन प्रबंधक योगेंद्र कुमार शाक्य ने वाणिज्य अधीक्षक को मीमो देकर फर्रुखाबाद कानपुर के बीच कालिंदी के टिकट जारी न करने के लिए कहा। इस पर यात्रियों को टिकट देना रोक दिया गया, इससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिल गयी।
यह खबर फैलते ही कालिंदी में यात्रा कर रहे लोगों के परिजन भी स्टेशन पहुंचने लगे। करीब आठ बजे स्थिति स्पष्ट हुई और स्थानीय अधिकारियों को बताया गया कि सतर्कता चेक करने को ट्रेन रोककर दुर्घटना की सूचना दी गयी थी। मोहल्ला सधवाड़ा निवासी अंकित साध ने बताया कि गार्ड रामसिंह ने इंजन खराब होने की जानकारी मौके पर ही दी थी। ट्रेन करीब सवा तीन घंटा देरी से यहां आयी। गार्ड ने ट्रेन एक घंटा चालीस मिनट खड़े रहने की लिखित सूचना क्रू नियंत्रक कार्यालय में दी। चालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के गोपनीय निर्देश पर ट्रेन रोकी गयी थी। कानपुर व टूंडला से सहायता ट्रेनें मौके के लिए रवाना होने की खबर मिलने के बाद टूंडला व आगरा कंट्रोल को सतर्कता परखने के लिए दुर्घटना की सूचना प्रसारित करने की जानकारी देकर कालिंदी चला दी गयी