KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : बहुजन समाज पार्टी की धौंस दिखाकर सपा सरकार में भी अपना सिक्का जमाने वाली कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र की बार्ड आया पर जेएनआई द्वारा खबर प्रकाशित होने के बाद सक्रिय हुए आला अधिकारियों ने आखिर बार्ड आया पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर दिये हैं।
बहुजन समाज पार्टी के एक पूर्व मंत्री व पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी के करीबी मानी जाने वाली बार्ड आया का इतिहास कुछ अलग ही है। 10 लाख की गाड़ी से आकर सिर्फ हस्ताक्षर कर देने के बाद पूरे दिन गायब रहना, कभी कभी तो 15-15 दिनों तक गायब रहने के बाद भी कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र पर उसके पूरे हस्ताक्षर हो जाना अपने आप में एक विशेष बात है।
हर निरीक्षण में बार्ड आया रजनी परिहार पर अस्पताल से गायब रहने के आरोप लगते रहे हैं। साथ ही साथ कमालगंज के मोहम्मद हसीन खां ने हाईकोर्ट में बार्ड आया को लेकर फर्जी नियुक्ति को लेकर मुकदमा भी कर रखा था। बीते दिन प्रकाशित हुई खबर पर जहां सीएमओ ने बार्ड आया रजनी परिहार का पूरे महीने से गायब होने की बात पर वेतन रोक दिया था, वहीं एसडीएम सदर ने शनिवार को कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र पर पहुंचकर बार्ड आया को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश अस्पताल के चिकित्साधिकारी मानसिंह को दिये हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र के चिकित्साधिकारी मानसिंह ने बताया है कि रजनी परिहार की कार्यप्रणाली किसी प्रकार से संतोषजनक नहीं है। इसलिए एसडीएम सदर राकेश पटेल ने उसे तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये हैं। सौंमवार को रजनी परिहार को कमालगंज से रिलीव कर दिया जायेगा।
आखिर कौन करता है रजिस्टर में रजनी परिहार के हस्ताक्षर
लंका में कोई तो विभीषण है जो इस मामले में पूरी तरह से रजनी परिहार को कागजी मजबूती प्रदान कराने में कोई कमी नहीं छोड़ता। बार्ड आया के न आने के बाद भी उसका रौब अस्पाल पर बना रहता है। बड़े आराम से खाली पड़े उपस्थित रजिस्टर में बार्ड आया की अनुपस्थित में भी उसके हस्ताक्षर रजिस्टर पर हो जाते हैं यह भी जांच का विषय है। बीते दिन मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने भी इस अनुपस्थिति को देखकर उसमें गोले खींच दिये थे। इसके बाद भी रजनी परिहार अस्पताल में ड्यूटी करने नहीं आयीं। वल्कि उल्टा स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी के पास बसपा नेताओं के सिफारिशी फोन आने शुरू हो गये। सूत्रों के अनुसार फोन पर कहा गया कि डाक्टर साहब अभी आप निबटा लीजिए, आगे हम खुद निबटा लेंगे।