दिल्ली: (एजेंसी) विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कथित तौर पर देहाती औरत कहे जाने के बाद खुले मंच से नवाज शरीफ की आलोचना करने वाले भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया।
खुर्शीद ने कहा कि मोदी के इस बयान से यह समझ में आ गया कि उन्हें गांव की महिलाएं पसंद नहीं हैं। उन्होंने मोदी को उस तोते के समान बताया, जो बिना तथ्यों को जाने कुछ भी बोलता रहता है। खुर्शीद ने कहा कि देहाती औरत कहे जाने में कोई बुराई नहीं है। मोदी जमीनी हकीकत से पूरी तरह अनजान हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मनमोहन ने नहीं की शरीफ की शिकायत
खुर्शीद ने साफ किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से पाक पीएम नवाज शरीफ की कोई शिकायत नहीं की।
उन्होंने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने ओबामा के सामने सीमा पार से जारी आतंकवाद पर सिर्फ अपनी सच्ची भावनाएं व्यक्त की। यहां उनका लहजा शिकायती नहीं था।
विदेश मंत्री ने कहा कि मनमोहन और ओबामा अच्छे दोस्त भी हैं। इसलिए यहां भारतीय प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति से सिर्फ दिल की बात बताई।
शरीफ को एक मौका देना चाहते हैं मनमोहन
खुर्शीद ने इशारों में कहा कि मनमोहन सिंह पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ जारी आतंकवाद और संघर्ष विराम उल्लंघन को रोकने के लिए नवाज शरीफ को एक मौका देना चाहते हैं।
खुर्शीद ने कहा कि शरीफ पर भरोसा करने के साथ ही भारत पाक द्वारा जमीनी स्तर पर उठाए गए कदमों की पुष्टि के बाद ही बंद पड़ी वार्ता प्रक्रिया को फिर से शुरू करेगा।
समाचार एजेंसी ‘पीटीआई’ से साक्षात्कार में खुर्शीद ने कहा कि भारत विरोधी आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में हैं। भले ही यह राज्य प्रायोजित, राज्य नियंत्रित या राज्य द्वारा प्रोत्साहित क्यों न हो, लेकिन इसका हर हाल में खात्मा होना चाहिए।
उन्होंने भाजपा के उस बयान के से मनमोहन का बचाव किया, जिसमें कहा है कि सीमा पर सीज फायर उल्लंघन के बाद उपजे तनाव के बीच मनमोहन को शरीफ से नहीं मिलना चाहिए।
खुर्शीद ने कहा कि शरीफ ने हाल ही में देश की सत्ता संभाली है। इसलिए इस बात की संभावना कम है कि यह बातचीत बेकार नहीं जाएगी।
रविवार को न्यूयॉर्क में हुई मुलाकात में मनमोहन ने साफ कर दिया था कि जम्मू-कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन जैसी घटनाएं न होने के बाद ही दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है। गौरतलब है कि शरीफ के साथ हुई इस वार्ता में खुर्शीद भी मौजूद थे।