राष्ट्रपिता की जयंती पर कुछ इस तरह भी मनाई गयीं खुशियां

Uncategorized

फर्रुखाबाद: काम से आजादी, पत्नी बच्चों से आजादी, रिश्ते वसीलों से आजादी, कपड़े न पहनने की आजादी, कहीं भी पड़े रहने की आजादी हां ऐसी ही आजादी यदि आपको भी चाहिए तो किसी भी दिन, किसी भी समय आप भी आ जाइए शहर के चर्चित इलाका लकूला बस्ती। जहां पर चाहे 26 जनवरी हो, चाहे 15 अगस्त हो या 2 अक्टूबर प्रशासन की तरफ से विक्री पर प्रतिबंध के बाद भी हर समय उपलब्धता। जिसे आज तक न कोई रोक पाया है और न ही रोकने का कारगर प्रयास किया गया है।nashedi billa thakur

हां हम बात कर रहे हैं शहर के लकूला बस्ती में उतरने वाली कच्ची शराब की। जहां पर धड़ल्ले से कच्ची शराब बनाने का धंधा जारी है। पुलिस प्रशासन की जानकारी में होने के बावजूद आज तक इस गांव में प्रतिबंध नहीं लगाया जा सका। पुलिस ने यदि छापेमार कार्यवाही भी की तो मात्र लहन इत्यादि को नष्ट करके ही पल्ला झाड़ लिया गया। इनमें से किसी को भी गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठायी गयी। जबकि पुलिस की जानकारी में भी लकूला बस्ती के लगभग हर घर में कच्ची शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा है।

बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर जहां देशी व अंग्रेजी शराब के ठेकों के व सभी मादक व नशीले पदार्थों की विक्री पर रोक लगा दी गयी थी। लेकिन इसके बावजूद भी जब एक शराबी को लालगेट तिराहे पर बेहोशी अवस्था में देखा गया तो लोगों के मन में अनायास ही सवाल उठ खड़े हुए कि यदि पुलिस प्रशासन ने शराब ठेकों पर प्रतिबंध ही लगा दिया था तो उसे शराब कहां से उपलब्ध हुई।

पेशे से कन्डेक्टर अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर निवासी बिल्ला ठाकुर नाम का यह युवक बेहद शराब का आदी बताया जा रहा है। जिसे किसी खास दिन से शायद कोई लेना देना नहीं बस शराब के कुछ पैग चाहिए इसके बाद चाहे कुछ भी हो। ऐसा ही हाल बुधवार को दिखायी दिया। युवक ने जमकर शराब पीने के बाद जमीन पर नंगा लेटा रहा, पेंट से कुछ …………भी निकल गयी। लोगों ने उसके नशे का काफी लुत्फ लिया और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए चले गये………