FARRUKHABAD : नवयुवक खत्री महासभा द्वारा आयोजित किये गये महिला दिवस के कार्यक्रम में बनायी गयी सुहाग पिटारी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। अदभुत व नये तौर तरीके से पालकी की डिजाइन में यह बनायी गयी थी।
शहर कोतवाली के पीछे मोहल्ला खतराना स्थित एक गेस्टहाउस में चल रहे नवयुवक खत्री महासभा ने गिफ्ट पैकिंग, कार्ड सजाओ, स्वास्थ्य प्रतियोगिता जैसी अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमें आये प्रतिभागियों ने अपने हुनर का जौहर दिखाया। कार्यक्रम में बनायी गयी सुहाग पिटारी की डिजाइन को लोगों ने विशेष रूप से सराहा। सुहाग पिटारी को पालकी की डिजाइन में बनाने का कार्य सोनल टण्डन पत्नी मुदित टण्डन निवासी नेहरू रोड के द्वारा किया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कार्यक्रम में जज की भूमिका समाज की सभ्रांत महिलाएं श्रीमती पूनम व आशा ने अदा की। कार्यक्रम में वर्षा मेहरोत्रा, श्रुति टण्डन, स्मृता कपूर, श्रुति टण्डन, एकता आदि महिलायें मौजूद रहीं।