FARRUKHABAD : नये अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने बुधवार को जनपद में आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान श्री चौरसिया ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि यदि पुलिस अधिकारी जनता की समस्याओं को नजरंदाज न करें तो अपराध नहीं बढ़ेंगे।
1992 बैच के आईपीएस रामभवन चौरसिया ने बताया कि वह जनपद गोरखपुर के पीएसी कमांडेंट के पद से स्थानांतरित होकर यहां एएसपी के पद पर आये हैं। इससे पहले वह 2006 से 2007 तक बदायूं जनपद में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात रह चुके हैं। इसके बाद उन्होंने एटा नगर क्षेत्र से में भी क्षेत्राधिकारी के पद पर काफी सक्रियता से कार्य किया।
[bannergarden id=”8″]
जनपद फैजाबाद के अम्बेडकर नगर के मूल निवासी रामभवन चौरसिया ने बताया कि उन्होंने 2009 में जनवरी व फरवरी दो माह की ट्रेनिंग लंदन में की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वह जनता की छोटी छोटी समस्याओं को अनसुनी न करें। पुलिस यदि समस्याओं की अनसुनी न करे तो अपराध नहीं बढ़ सकता, काफी हद तक अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित किया जायेगा। लापरवाही बरतने वालों की खैर नहीं होगी।
[bannergarden id=”11″]