LIVE: अध्यादेश पर मंथन, PM पहुंचे राष्ट्रपति से मिलने

Uncategorized

Manmohanनई दिल्ली। दागियों को बचाने वाले विवादित अध्यादेश को लेकर आज कांग्रेस और सरकार में गहमागहमी का दौर है। सबसे पहले आज राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, उसके बाद कांग्रेस कोर ग्रुप की पीएम आवास पर बैठक हुई। इस बैठक के बाद मनमोहन राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे। दिन भर की तमाम सियासी हलचलों से अब तय दिख रहा है कि अध्यादेश वापस होगा।

इससे पहले हुई कोर ग्रुप की बैठक में सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए। हालांकि एके एंटनी और पी चिंदबरम बैठक में शामिल नहीं हुए। पीएम आवास पर जारी कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कांग्रेस नेता अहमद पटेल मौजूद थे। बैठक में अध्यादेश को लेकर मंथन हुआ। सूत्रों के मुताबिक कोर ग्रुप अध्यादेश वापस लेने के पक्ष में है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हालांकि कोर ग्रुप की बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी और पी चिदंबरम भाग लेने नहीं पहुंचे। एंटनी स्वास्थ्य कारणों से बैठक में भाग लेने नहीं पहुंचे। जिसकी सूचना पार्टी को पहले ही दे दी गई। दूसरी ओर विवादित अध्यादेश को बनाने में सबसे ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने वाले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने पार्टी को बैठक से पहले सूचना दे दी थी कि वह बैठक वाले दिन दिल्ली से बाहर रहेंगे और अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से वह बैठक में भाग नहीं ले पाएंगे।