नई दिल्ली। दागियों पर अध्यादेश को लेकर दिल्ली में सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस और यूपीए में इस पर मंथन का दौर जारी है। कांग्रेस कोर ग्रुप में हुई बैठक में इसे वापस लिए जाने की आवाज उठी है। लेकिन यूपीए की सहयोगी समाजवादी पार्टी ने कहा है कि अध्यादेश वापस नहीं लिया जाना चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर न्यायिक व्यवस्था है तो सिर्फ लोअर कोर्ट के आधार पर किसी नेता की सदस्यता छीन ली जाए ये गलत है। ऐसे तो कोई नेता जनता के लिए काम करेगा ही नहीं। ये देश की जनता के साथ नाइंसाफी होगी। अगर इस आर्डिनेंस को वापस लिया गया तो पूरे विश्व में देश की गरिमा गिर जाएगी।
अग्रवाल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करते हैं कि इस अध्यादेश को वापिस न लिया जाए। राहुल जी अपनी पार्टी के नेता हैं, उनकी विचारधारा पार्टी की विचारधारा हो सकती है। लेकिन उनकी विचारधारा देश की विचारधारा नहीं है। ये प्रजातंत्र का असम्मान होगा।