नई दिल्ली। चारा घोटाल केस में बिरसा मुंडा जेल भेजे गए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जेल में काफी सुविधाएं दी गई हैं। लालू के कमरे में अलग से एक टॉयलेट-बाथरुम भी है। लालू को खाना बनाने के लिए दो सजा पाए कैदी और मनोरंजन के लिए केबल वाला एक टीवी भी मिला है। लालू से सुबह 8 से 12 और दोपहर 3 से 4 बजे के बीच कोई भी मिल सकता है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि 30 सितबंर को रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने तकरीबन 38 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में लालू समेत सभी 45 आरोपियों को दोषी करार दिया था। लालू की सजा पर 3 अक्टूबर को फैसला होगा। इस मामले में लालू यादव को 3 से 7 साल तक की सजा हो सकती है।