13 सूत्रीय मांगों को लेकर लोकसमिति निकालेगी पदयात्रा

Uncategorized

FARRUKHABAD : लोक समिति के एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। लोक समिति ने 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर अवगत कराया है कि 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक संगठन द्वारा जनपद में विभिन्न जगहों पर पदयात्रा निकाली जायेगीं।sultan singh

लोक समिति ने मांग की कि 2 अक्टूबर पर गांधी जयंती के उपलक्ष पर अपराधों की जननी शराब पर रोक लगाकर बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाये तथा खादी को बढ़ावा देने हेतु राज्य कर्मियों को खादी की वर्दी अनिवार्य की जाये। 4 नवम्बर 2008 में रुदायन रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने पर कार्यकर्ताओं पर लगे मुकदमें वापस किये जायें। गंगा व रामगंगा की बाढ़ से मुक्ति दिलाने के लिए कंपिल से कन्नौज तक तटबंध बनाये जायें तथा बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाया जाये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

प्रदेश के किसानों को खुशहाल बनाने के लिए मध्य प्रदेश की तर्ज पर ब्याज मुक्त ऋ़ण की व्यवस्था की जाये तथा चकबंदी प्रक्रिया में किसानों के शोषण को रोका जाये। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले किसानों, विकलांगों व विधवाओं को 2000 मासिक पेंशन सुनिश्चित की जाये आदि सहित 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।  इस दौरान सुल्तान सिंह, धीरेन्द्र सिंह फौजी, हरिनंदन सिंह, अशोक कटियार आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।