फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस ने आज ब्लाक बढपुर ग्राम पंचायत बाबरपुर के मतदान केंद्र पर मतपत्र लूटने वाले ग्रामीण शालू व् अकील को गिरफ्तार कर लिया. उधर चुनाव मतदान का प्रशिक्षण करने गई सहायक मतदान अधिकारी रचना सिंह को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बीते ११ अक्टूबर को पंचायत चुनाव मतदान के दौरान बाबरपुर मतदान केंद्र पर गाँव के शालू, अकील व जावेद ने मतपत्र लूटकर मतपेटिका में स्याही डाल दी थी. सेक्टर मजिस्ट्रेट सब रजिस्ट्रार शम्भूनाथ यादव ने ग्रामीणों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस जावेद को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है.
सातनपुर मंडी में चौथे चरण के मतदान का प्रशिक्षण लेने गई रचना सिंह पेट दर्द बताने के बाद बेहोश हो गयीं. मंडी के कर्मचारी कुंवर पाल सिंह ने अधिकारीयों के निर्देश पर रचना सिंह को लोहिया अस्पताल पहुंचाया. लोहिया अस्पताल होम्योपैथिक विभाग की फार्मासिस्ट रचना सिंह को डाक्टर नरेन्द्र कुमार ने उपचार करने के बाद भर्ती कर लिया. रचना ने बताया कि उनकी २५ अक्टूबर ब्लाक मोह्मदाबाद के पंचायत चुनाव में सहायक मतदान अधिकारी तृतीय पद पर ड्यूटी लगी है.
पुलिस विभाग के चुनाव सेल में तैनात सिपाही मनोज कुमार को सिपाही शैलेश कुमार ने सुबह लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. शैलेश ने बताया कि मनोज की अचानक तेज बुखार आ जाने से तबियत खराब हो गई.
बीमारी होने का किया था नाटक
फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल की फार्मासिस्ट रचना सिंह ने चुनाव की ड्यूटी न करने के लिए बीमारी का नाटक रचा था| रचना अपराह्न ३:१५ बजे बिना बताये ही अस्पताल से घर चली गयी | उनके अस्पताल पहुंचते ही अधीनस्थ फार्मासिस्ट सगीर अहमद हमदर्दी जताने के लिए इमरजेंसी बार्ड में पहुँच गए थे|
रचना के जाते ही अस्पताल कर्मचारियों में यह चर्चा शुरू हो गयी कि फार्मासिस्ट ने चुनाव ड्यूटी न करने के लिए ही बीमार होने का नाटक किया था| उनके अस्पताल पहुँचते ही इसी बात के कयास लगाए जाने लगे थे|
आश्चर्य की बात तो यह है कि रचना किसी कर्मचारी को बिना बताये ही अस्पताल से चली गयी| अस्पताल कर्मचारी होने के नाते उन्हें डिस्चार्ज होने के बाद ही अस्पताल से जाना चाहिए था|