‘सीबीआई से मुलायम और मायावती डरती होंगी, मैं नहीं’

Uncategorized

Narendra Modiभाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सीबीआई और दूसरी जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को परेशान करने में कर रही है। लेकिन वह ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

मोदी ने कहा कि इस देश में विश्वास का संकट है और यहां तक कि कांग्रेस के सहयोगियों का भी उससे मोहभंग हो रहा है। वे यूपीए का साथ छोड़ना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार सत्ता की ओर बढ़ चले हमारे कदमों को रोकना चाहती है। यही वजह है कि उसने सीबीआई को हमें धमकी देने के लिए लगाया है। सीबीआई से मुलायम सिंह यादव और मायावती डरती होंगी। नरेंद्र मोदी को उससे डर नहीं लगता।
हवाई अड्डे पर अपने समर्थकों के बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मुझे जब-तब सीबीआई का डर दिखाने की कोशिश करती है। लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं। न मैं सीबीआई से डरता हूं और न आईबी, रॉ या दुनिया के किसी और एजेंसी से। इससे पहले मोदी ने यूपीए सरकार को निकम्मी करार दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा कि अब सरकार के कारिंदे उनके भाषण का वीडियो देखेंगे। उनसे कौन हाथ मिला रहा है, कौन माला पहना रहा है। ये सभी लोग इनकम टैक्स के राडार पर होंगे। लेकिन मैं कुछ दूसरी ही मिट्टी का बना हूं। मैं उस मिट्टी का बना हूं, जिससे सरदार पटेल और महात्मा गांधी बने थे।