शिंदे ने सभी CM को लिखा, बेगुनाह मुस्लिम न हों अरेस्ट

Uncategorized

Shindeनई दिल्ली। गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आतंकवाद के मामले में मुस्लिम युवाओं की गिरफ्तारी पर पत्र लिखा है। शिंदे ने पत्र में लिखा है कि कई ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जिससे पता लगता है कि मुस्लिम युवकों को पुलिस ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया है। उन्होंने ऐसी गिरफ्तारियां न करने को कहा है।

उधर, शिंदे के इस पत्र पर बीजेपी ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। बीजेपी ने इसे वोटबैंक की राजनीति करार दिया है। बीजेपी नेता वैंकेया नायडू ने कहा कि पार्टी इसकी कठोर आलोचना करती है। ये वोट बैंक की राजनीति है। नायडू ने सवाल उठाया कि अल्पसंख्यकों को गिरफ्तार करने से पहले सावधानी बरतने की बात की जा रही है और बाकियों को ऐसे ही पकड़ लेती है पुलिस। ये विभाजन की राजनीति है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार मुस्लिम युवकों पर सियासत नई नहीं है। इससे पहले भी शिंदे इसी तरह का बयान दे चुके हैं। उधर, समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने भी यूपी में आतंकवाद के मामलों में गिरफ्तार कई मुस्लिम युवकों पर से केस वापस लेने की कोशिश की थी जिस पर कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा था।