कायमगंज में नए एसडीएम ने कार्यभार संभाला

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : कायमगंज में नए उपजिलाधिकारी ने चार्ज ग्रहण कर लिया. नवागंतुक एसडीएम प्रहलाद सिंह ने लखनऊ से अपने स्थानान्तरण पर आकर कायमगंज उपजिलाधिकारी का चार्ज लिया।sdm kaimganj prahlad singh1

एस डी एम मूलरूप से अम्बेडकर नगर के निवासी हैं। इससे पहले वे लखनऊ, बागपत में रह चुके हैं। कायमगंज एसडीएम का चार्ज लेेने के बाद उन्होंने स्टाफ से परिचय करते हुये कहा कि क्षेत्र में सौहार्द पूर्ण वातावरण को हर हाल में बनाये रखें। सौहार्द वातावरण की बात करते हुये उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे लोगों पर कडी निगरानी रखे जो क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए कोई कोशिश करे। ऐसे लोगों को तत्काल कडी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जनता के साथ हर हाल में न्याय होना चाहिये। प्रशासन बिना किसी भेदभाव के और बिना कोई दबाब माने निष्पक्षता से काम करे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]