टूटा खम्भा ठीक कराने गये जेई के साथ हाथापाई

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया चौकी के निकट टूटा खम्भा ठीक करने गये बिजली विभाग के जेई के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई कर दी। बाद में जैसे तैसे मामले को रफादफा किया गया।amit sharma je

बजरिया के निकट बीती रात हाईटेंशन लाइन का खम्भा टूटकर गिर गया था। जिससे मोहल्ले की लाइट ध्वस्त हो गयी थी। रविवार को दोपहर बाद बिजली विभाग के जेई अमित शर्मा अपने लाइनमैनों के साथ मौके पर पहुंचे तो आक्रोषित लोगों ने जेई के साथ हाथापाई कर दी। मौके की नजाकत भांप जेई मौके से चले गये। बाद में जैसे तैसे मामला ठीक किया गया। हालांकि जेई ने हाथापाई की घटना से इंकार किया है। घटना के बाद नागरिकों ने जाम भी लगाया। जिसे शहर कोतवाली पुलिस ने समझाबुझाकर खुलवाया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

khamba