30 सितम्बर को होगा पराविधिक स्वयं सेवकों का साक्षात्कार

Uncategorized

FARRUKHABAD : तहसील अमृतपुर में पराविधिक स्वयं सेवकों का चयन करने के लिए तहसीलदार अमृतपुर ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 30 सितम्बर को 25 पदों पर साक्षात्कार किया जायेगा।

सिविल जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रुखाबाद के निर्देशानुसार तहसीलदार अमृतपुर ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि फर्रुखाबाद में 25 पराविधिक स्वयं सेवकों का चयन किया जाना है। तहसील अमृतपुर के पराविधिक स्वयं सेवकों के पदों पर आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वह तहसील अमृतपुर के कार्यालय में समय प्रातः 10 बजे 30 सितम्बर 2013 को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी अपने समस्त मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र एवं उनकी प्रमाणित छायाप्रतियां व मूल निवास प्रमाणपत्र अथवा वोटर पहचानपत्र के साथ उपस्थित होंवे। जिसके लिए यात्रा भत्ता अथवा अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]