भाजपा संगठन की लचर व्यवस्था देख अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कसे पेंच

Uncategorized

FARRUKHABAD : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गौतम चौधरी ने सीपी सभागार में आयोजित मोर्चा की कानपुर परिक्षेत्र की समीक्षा बैठक में कहा कि हर जगह मोदी की हवा का असर दिखाई दे रहा है। किन्तु यहां संगठन का लचर एवं उदासीन हाल देख कर ऐसा लग रहा है मानो यहां पार्टीजन केवल हवा में ही सब कुछ होने की उम्मीद पाले हो।

समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष कानपुर देहात,कन्नौज व फर्रू खाबाद से जब मंडल कमेटियों के गठन की जानकारी चाही गई तो कन्नौज के जिलाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने २८ में से १९ मंडल कमेटियों का गठन कर लिया है। साथ ही यह भी जोड़ा कि उन्हें कन्नौज में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। वहीं फर्रुखाबाद के २७ मंडल अध्यक्षों में मात्र १२ उपस्थित थे और १५ मंडलअध्यक्ष बैठक में आये ही नहीं थे। पांच जिलाध्यक्षों एवं आधे से अधिक मंडल अध्यक्षों की अनुपस्थिति से एक बार भाजपा का आंतरिक संगठन खामियों के घेरे में दिखाई दे रहा था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इस पर प्रदेश अध्यक्ष की त्योरी बदली और उन्होंने कहा कि मोदी के नाम पीएम पद की उम्मीदवारी घोषित हो चुकी है और यहां संगठन का ऐसा हाल दिखाई दे रहा है । जिसे देखकर यह कहना पड़ रहा है कि केवल मोदी के नाम से ही बगैर कोई प्रयास किये पार्टीजन चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं। मोर्चे की बैठक में बोलते हुए मोर्चा नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि मायावती ने समाज को बांटा है। वहीं सपा और कांग्रेस परिवारवाद की राजनीति कर रही है। केवल भाजपा ही रामराज्य की कल्पना को साकार करने के लिए प्रयासरत है।

वहीं बैठक में भाजपा नेता डा०राजेश्वर सिंह, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, पूर्व सासंद रामबख्श वर्मा,पूर्व विधायक सुशील शाक्य,डा०रजनी सरीन,मुकेश राजपूत,डा०मिथलेश अग्रवाल, प्रांशूदत्त द्विवेदी,सुब्रत पाठक कन्नौज पवन गौतम मौजूद रहे।