हिजाम जिला मंत्री पर हमले का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर में 26 सितम्बर को बाइक से जा रहे हिजाम जिला मंत्री को बाइक सवारों ने घेर कर पहले मारपीट की और बाद में फायर झोंक दिया। सूचना मिलने पर पुलिस व हिजाम नेता मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

pawan saraswatहिन्दू जागरण मंच के जिला मंत्री पवन सारस्वत पुत्र रामस्वरूप सारस्वत निवासी खतराना अपनी बाइक से 26 सितम्बर को होम्योपैथिक की दवाई लेकर घर की तरफ जा रहे थे। तभी लोहाई रोड पर चार बाइक सवारों ने उन्हे घेर लिया। जिला मंत्री ने बताया कि पहले युवकों ने उन्हें बाइक से खींचा और जब छुड़ाकर भागे तो पीछे से एक फायर भी कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गये। सूचना मिलने पर हिजाम जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की भनक लगते ही शहर कोतवाल आर पी यादव , चौकी इंचार्ज के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मौके पर पहुंची पुलिस को एक जिंदा कारतूस भी मिला।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

हिजाम जिला मंत्री पवन सारस्वत पर हुए जानलेवा हमले से आक्रोषित होकर हिजाम के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा के अलावा एडवोकेट दीपक द्विवेदी आदि दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे थे. कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया.