सर्किट हाउस का दुरुपयोग, सचिव के पहुंचने पर मची खींचातानी

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ स्थित पीडब्लूडी का निरीक्षण भवन शुक्रवार को बाकई में दुरुपयोग की जीती जागती मिशाल बन गया। जिले के दो दो राज्य मंत्रियों के गनर व चालक पहले से ही सर्किट हाउस में कब्जा जमाये हैं, सचिव के पहुंचने पर जगह को लेकर खींचातानी मची तो केन्द्रीय मंत्री के गनर व सहयोगियों को गेस्टहाउस के कमरों से बाहर निकाल दिया गया।sarcite house

विदित है कि सर्किट हाउस का कमरा नम्बर 3 होमगार्ड व पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के नाम स्वीकृत है। उनके स्थान पर उनके सरकारी चालक व गनर इस सुविधा का लुत्फ उठाते हैं। वहीं दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री व श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित के नाम से सर्किट हाउस का कमरा नम्बर 4 स्वीकृत किया गया। जिस पर उनके सरकारी चालक व गनर रहते हैं। शुक्रवार को क्या गुरुवार शाम से ही सर्किट हाउस में जगह को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी थी। फिलहाल केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा शाम तकरीबन 8 बजे सर्किट हाउस अपने सहगिर्दों के साथ पहुंची।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मंत्री को कमरा नम्बर दो में ठहराया गया तो उनके गनरों को कोई व्यवस्था नहीं की गयी। थक हारकर कोई व्यवस्था न देख उन्हें एक नम्बर कमरा केवल रात गुजारने के लिए दिया गया। प्रातः पहुंचे तहसीलदार सदर ने पीडब्लूडी सचिव के आने की खबर पर कमरा नम्बर एक में रुके केन्द्रीय मंत्री के चालक व गनरों को कमरे से बाहर निकलने के निर्देश दिये और सचिव के लिए व्यवस्था दुरुस्त करायी। कुल मिलाकर केन्द्रीय मंत्री पर राज्य मंत्री के कर्मचारी भारी नजर आये और सर्किट हाउस का दुरुपयोग भी साफ दिखा। दोनो मंत्रियों के आवास जनपद में ही हैं।