4 अक्टूबर को 48 झांकियों के साथ निकलेगी माता वैष्णोंदेवी मंदिर शोभायात्रा

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ के माता वैष्णों देवी शोभायात्रा निकालने की तैयारियां जोर शोर से जारी कर दी गयी हैं। 15वीं देवी जागरण व शोभायात्रा में इस बार 48 झांकियां निकाली जायेंगीं।

मंदिर शोभायात्रा के सम्बंध में पत्रकारों को बताते हुए डा0 राकेश तिवारी ने बताया कि 3 जुलाई 1998 को मां वैष्णों देवी के मंदिर की स्थापना की गयी थी। तभी से प्रति वर्ष भव्य देवी जागरण व शोभायात्रा निकाली जा रही है। 4 अक्टूबर को इस बार 48 झांकियों के साथ 15वीं शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसके बाद 5 अक्टूबर को देश के प्रसिद्ध गायक कलाकार शीतल पाण्डेय, कुमारी निशा दत्त, अमन सांवरिया, सगीर, नेहा, रोबिन व राजीव पालीवाल द्वारा देवी जी का रात्रि जागरण किया जायेगा। वार्ता में राकेश तिवारी के अलावा कौशलेन्द्र सिंह राठौर, ऊषा राठौर, रमला राठौर, डा0 राहुल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]