FARRUKHABAD : फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन को रेलवे प्रशासन की तरफ से ए क्लास में घोषित कर दिया गया है। जिसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम सोमेश कुमार ने फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन का बुधवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने स्टेशन पर गंदगी देख स्टेशन अधीक्षक को जमकर हड़काया।
जनपद मुख्यालय फतेहगढ़ स्टेशन को ए क्लास घोषित करने की पहले ही कई संगठनों द्वारा मांग उठायी जाती रही है। जिसके लिए कई संगठनों ने आर्मी कैन्ट की भी दुहाई दी लेकिन सफलता नहीं मिली थी। लेकिन बुधवार को निरीक्षण पर आये एडीआरएम सोमेश कुमार ने जानकारी दी कि फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन को ए क्लास घोषित कर दिया गया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन पर मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल, शौचालय व अन्य साफ सफाई व्यवस्था को बारीकी से देखा। स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर गंदगी देख उन्होंने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सब बर्दास्त नहीं किया जायेगा। वहीं विद्युत पोल को जर्जर अवस्था में देख उसे भी ठीक कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उनके साथ जनपद के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।