दस हजार शिक्षकों की भर्ती अक्टूबर से

Uncategorized

JOBS Soochna by JNIलखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में 10,000 शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है। भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशन से लेकर नियुक्ति तक की प्रक्रिया 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच पूरी की जाएगी। भर्ती के लिए विभिन्न जिलों में पद आवंटित कर दिये गए हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बेसिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। इन पदों पर भर्ती के लिए राज्य या केंद्र सरकार की ओर से आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी/ सीटीईटी) उत्तीर्ण करन के साथ दो वर्षीय बीटीसी या विशिष्ट बीटीसी या दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। शिक्षकों की भर्ती के कार्यक्रम के बारे में शासन ने बेसिक शिक्षा निदेशक से प्रस्ताव मांगा है।

कहां कितनी होगी भर्ती

शिक्षकों की भर्ती के लिए मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, लखनऊ, झांसी व कानपुर नगर में प्रत्येक में 10, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, मथुरा, बरेली, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, वाराणसी, गाजीपुर, उन्नाव, बस्ती, जालौन, चित्रकूटधाम, महोबा, हमीरपुर, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, कानपुर देहात, आजमगढ़ व मऊ में प्रत्येक में 50, कन्नौज में 60, बुलंदशहर, अलीगढ़, इलाहाबाद, फतेहपुर, जौनपुर, रायबरेली, गोरखपुर, संत कबीर नगर, ललितपुर, बांदा, बाराबंकी, गोंडा, संभल, रामपुर, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, बलिया, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली में प्रत्येक में 100, अमरोहा में 110, मैनपुरी, कासगंज, मीरजापुर, सोनभद्र, देवरिया व अमेठी में प्रत्येक में 150, बदायूं, पीलीभीत व संत रविदास नगर में प्रत्येक में 200, शाहजहांपुर, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, व श्रावस्ती में प्रत्येक में 400, हरदोई व लखीमपुर खीरी में प्रत्येक में 500 और सीतापुर में 750 पद आवंटित किये गए हैं।