KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने थाना कमालगंज में थाना राजेपुर, अमृतपुर व थाना कमालगंज प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि लंबित मुकदमों की विवेचना को तत्काल निबटाया जाये। इसके साथ ही क्षेत्र में चौकसी से गश्त किया जाये, जिससे कोई घटना घटित न हो सके।
बैठक में एसपी ने सारे दस्तावेजो का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रखी जाये। हर सप्ताह रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाये, जिसे हम समीक्षा करेंगे। बीच बीच में जरूरत पड़ने पर क्षेत्राधिकारी समीक्षा करते रहेंगे। वहीं कमालगंज थाने को एक और चीता मोबाइल उपलब्ध कराया गया। जो गश्त करेंगे और क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
बैंक की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं होना चाहिए। रात में भी चीता मोबाइल गश्त करेंगे। थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि सभी सब इंस्पेक्टर अपने अपने हलकों में गश्त करें। वहीं एसपी ने चौकीदारों की बैठक बुलाई। जिसमें अपने अपने गांव से सम्बंधित विवादों की थानाध्यक्ष को सूचना देने के लिए चौकीदारों से कहा।
मुन्शी की दाड़ी न बनी होने पर एसपी ने लगायी लताड़
फर्रुखाबाद: कमालगंज थाने में निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने वहां मौजूद मुन्शी किशोरीलाल से पोस्टिंग के बारे में पूछताद की। इसके बाद मुन्शी देवेन्द्र की दाड़ी बड़ी हुई देखकर एसपी ने जमकर लताड़ लगा दी और कहा कि यह कबसे नहीं बनायी है। उन्होंने मुन्शी धर्मेन्द्र को हिदायत दी कि ठीक से कार्य करना सीख लें, वरना अच्छा नहीं होगा।
चौकी में दिन के 12 बजे लटकता मिला ताला
याकूतगंज चौकी से होते हुए जब पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार गुजरे तो उन्हें चौकी पर 12 बजे ही ताला लटकता मिला। वहीं बीते दिन हुई दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सोनू, अंकुश व अन्नू गुप्ता काफी देर तक चौकी इंचार्ज के इंतजार में खड़े रहे।