भाजपा भीष्म आडवाणी ने शिवराज को दिया आशीर्वाद तो मोदी से कहा जंग जीतो

Uncategorized

भोपाल।भाजपा के भीष्म पितामह बन चुके लाल कृष्ण आडवाणी आज भरे मन से उस नरेंद्र के साथ मंच साझा करते देखे गए जिनका उन्होंने प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर जमकर विरोध किया था| मौक़ा था मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जम्बूरी मैदान पर मध्य प्रदेश विधानसभाओं के होने वाले चुनाव के प्रचार की शुरुवात का| मंच भरा था भाजपा के सभी दिग्गज मंच पर मौजूद थे तभी एक अप्रत्याशित घटना घटी जिसकी उम्मीद खुद लाल कृष्ण आडवाणी और नरेन्द्र मोदी ने भी नहीं की होगी|
BJP BHOPAL
जनसभा की शुरुवात से पहले मध्य प्रदेश की भाजपा इकाई ने सभी नेताओं का स्वागत किया और वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को पुष्प गुच्छ दिलवाया| इसी क्रम में आडवाणी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी फूल देकर उनका स्वागत किया| शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत आडवाणी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया और नरेन्द्र मोदी चुपचाप खड़े रहे जबकि आडवाणी ने उन्हें पहले फूल दिए थे| शिवराज को पैर छुते देख मोदी को अपनी गलती का शायद अहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी, मीडिया के कैमरों ने मोदी की इस हरकत को पकड़ लिया था लेकन मोदी भी राजनीति के मंझे खिलाड़ी है उन्होंने अपनी गलती को सुधारते हुये लाल कृष्ण आडवाणी के पैर तो छुए लेकिन आडवाणी ने सिर्फ हाथ जोड़ा और मन से आशीर्वाद शिवराज सिंह चौहान को दे दिया|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के दिग्गजों का मेला कहे तो गलत नहीं होगा, जहाँ एक तरफ वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जनसभा के मंच पर उपस्थित थे तो वही पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी भीड़ और नेताओं की एकजुटता देखकर गदगद हो रहे थे| इस रैली को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोई कसार नहीं छोड़ी उन्होंने अपनी घोर विरोधी और अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रीय मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को भी रैली में आमंत्रित किया था|

सुषमा स्वराज, अरुण जेटली मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेता भी एक साथ दिखे| यह बीजेपी की बैठक नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का महाकुम्भ था जिसमें मोदी पावर की टेस्टिंग होनी थी| भाजपा ने यह दावा किया कि इस रैली में करीब 7 लाख लोग जुटे| मोदी के पीछे पूरा परिवार एकजुट होकर खड़ा है और दिल्ली जीतने की तैयारी कर रहा हैं| वहीं कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने महाकुंभ के नाम पर 150 करोड़ खर्च किए है। भोपाल के इस महाकुम्भ का मंच पांच सौ एकड़ में फैले जम्बूरी मैदान में लगा| मंच पर सिर्फ कमल बना है और नारा लिखा है, ‘यह युद्ध आर पार है, अंतिम अब प्रहार है| ‘ साथ ही भाजपा ने यह भी दावा किया कि किसी भी पार्टी का यह सबसे बड़ा कर्यक्रम है|

महाकुम्भ के इस मंच पर जब आडवाणी ने माइक हाथ में पकड़ा तो तमाम समर्थकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया| लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा, ” यहाँ सिर्फ कार्यक्रम का नहीं बल्कि आम जनता की मौजूदगी का महत्व है| यहां की उपस्थिति कार्यकर्ताओं की सफलता है| ” उन्होंने कहा कि बीजेपी के मुकाबले और कोई पार्टी नहीं, कड़ी मेहनत से बीजेपी यहां तक पहुंची है| आडवाणी ने मन में खटास लिए हुए ही मोदी के बारे में कहा मोदी ने अच्छा काम किया, गुजरात को 24 घंटे बिजली दी|

नाराज आडवाणी पहले ही मोदी का गुणगान कर चुके हैं। अब यहां उनके पीएम प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार मंच साझा कर रहे थे | राजनाथ सिंह ने कहा, ” भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक है, केंद्र सरकार देश की जनता की आंखों में धूल झोंक रही है, कांग्रेस सरकार किसी भी हद तक झूठ बोल सकती है कांग्रेस, लेकिन झूठ के बावजूद कौरवों से जीते थे पांडव|”