FARRUKHABAD : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को एक ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों की सेवा के 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उन्हें कई साल बीतने के बाद भी चयन वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया। चयन वेतनमान का लाभ शिक्षकों को दिया जाये। वेतन के बकाया अवशेषों का वरीयता क्रम में भुगतान किया जाये। शासन द्वारा घोषित डीएम लगभग 4 वर्ष से बकाया होने के बाद भी प्राप्त नहीं कराया गया है। वर्ष 2008-09 का अभी तक पांच वर्ष बीतने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। वर्ष 2008 नवम्बर से जनवरी 2009 का 3 माह का वेतन अन्तर भुगतान करने की मांग की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वहीं संजय तिवारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद की पूर्व माध्यमिक स्तर की वरिष्ठता सूची का अभी तक विद्यालयों में प्रकाशन नहीं किया गया है। वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर पूर्व माध्यमिक स्तर के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति किया जाये। बीएसए ने शिक्षकों की सभी समस्याओं को शीघ्रता से निपटाने का आश्वासन दिया है।