चकबंदी अभिलेखों की हेराफेरी में सेवानिवृत्त लेखपाल जेल गया

Uncategorized

25may2010-district-jailफर्रुखाबाद: चकबंदी के दौरान अभिलेखों में हेराफेरी कर जमीन दूसरे के नाम दर्ज कर देने के मामले में मंगलवार को सीबीसीआईडी की टीम ने छापा मारकर 70 वर्षीय सेवानिवृत्त लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया। वहां से लेखपाल को जेल भेज दिया गया।

मोहम्मदाबाद निवासी शिवदेव प्रसाद ने वर्ष 2011 में उसके हिस्से की जमीन गलत ढंग से अभिलेखों में दूसरों के नाम दर्ज कर देने के मामले में कोतवाली फतेहगढ़ में एफआईआर दर्ज करायी थी। धारा 420, 467, 468, 471 व 120बी के अंतर्गत दर्ज कराये गये मुकदमे में चकबंदी व राजस्व कर्मियों के अतिरिक्त नरायनदेव, हरदेव प्रसाद, चित्रगुप्त, नीरज आदि को मुल्जिम बनाया गया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

उच्च न्यायालय के आदेश पर इस मामले में मंगलवार को सीबीसीआईडी कानपुर से सीओ आरके सिंह के नेतृत्व में आयी टीम ने तत्कालीन लेखपाल मेघ सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी दरियावनगरिया नीमकरोरी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोतवाली फतेहगढ़ में प्रारंभिक पूछतांछ के बाद मेघ सिंह का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। वहां से मेघ सिंह जेल भेज दिया गया।

मोहम्मदाबाद में वर्ष 1975 से शुरू हुई चकबंदी आज भी जारी है। इस बीच वहां चकबंदी के नाम पर कई खेल हुए।