बिजली कटौती के विरोध में नागरिकों ने लगाया जाम

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में तमाम जनप्रतिनिधियों की घोषणाओं के बावजूद भी विद्युत व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन नागरिकों को बिजली पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। जिसको लेकर आये दिन मुख्य मार्ग जाम करने जैसी भी समस्यायें प्रशासन के पास बनी हुई हैं। सोमवार को बिजली से परेशान नागरिकों ने आवास विकास तिराहे पर जाम लगा दिया। काफी देर बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर जाकर जाम खुलवा दिया।CM PRABHU NATH

शहर की पॉश कालोनी आवास विकास व किसानन नगला में बीते दिनों से विद्युत विभाग द्वारा सामान्य विद्युत तारों को उतार कर बंच कन्डक्टर की लाइन बिछाई जा रही है। जिससे बिजली चोरी को रोका जा सके। विद्युत विभाग द्वारा कटौती के समय केबिल बिछाने का काम न करके विद्युत सप्लाई के समय कार्य किया जाता है। जिससे नागरिकों को पूरे पूरे दिन विद्युत की समस्याय से जूझना पड़ रहा है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सोमवार को बिजली न आने से आवास विकास व किसानन नगला के नागरिकों ने आवास विकास तिराहे पर जाम लगा दिया और विद्युत कटौती रोके जाने की मांग करने लगे। काफी देर तक मुख्य मार्ग जाम रहने के बाद सूचना नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ को दी गयी। नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर नागरिकों को समझाबुझाकर जाम खुलवा दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्युत कटौती की समस्या से निजात मिल जायेगी, उनकी इस सम्बंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से बात हो गयी है।