KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस व प्रशासन को ऐडी से चोटी तक का जोर लगाना पड़ रहा है। कमालगंज में बीते चार दिन पूर्व दबंग इजराइल द्वारा मारपीट व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। जिसके बाद काफी बबाल की स्थिति पैदा हो गयी। बीते चार दिनों से कमालगंज में जगह जगह तिराहे चौराहों पर पुलिस तैनात है। रविवार को भी किसी भी उपद्रवी से निपटने के लिए कस्बे में जगह जगह पुलिस मुस्तैद रही।
रेलवे स्टेशन के निकट एक प्वाइंट पर भारी पुलिस फोर्स जहानगंज थानाध्यक्ष राघवन सिंह के नेतृत्व में तैनात किया गया। जहां से कस्बे की हर छोटी बड़ी हलचल का पता सिपाहियों द्वारा लगाया जाता रहा। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने भी कस्बे में दौरा कर जायजा लिया। पुलिस को निर्देश दिये कि किसी भी कीमत पर शांति व्यवस्था बिगड़ने न पाये। घटनाओं को तूल देने वालों से मुस्तैदी से निबटा जाये। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जहानगंज थानाध्यक्ष के साथ ही जनपद की खुफिया विभाग की पुलिस भी तैनात की गयी। जहां से हर छोटी बड़ी खबर मुख्यालय पर पहुंचायी जाती रही। चार दिन बीत जाने के बाद भी घटना अभी शांत नहीं हुई है। वहीं थाना पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार न किये जाने से भी दोबारा कुछ लोगों में उबाल बढ़ने लगा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं, शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगे।