FARRUKHABAD : थाना कमालगंज क्षेत्र के नई बस्ती में दबंग इजराइल व उसके साथियों द्वारा मारपीट व फायरिंग की घटना के बाद मामले ने पकड़ा तूल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसको लेकर प्रशासन के भी नाक में दम बना हुआ है। रविवार को कमालगंज पीड़ितों से मिलने जा रहे प्रांशुदत्त द्विवेदी को साथियों सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी, शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता, सिकंदरपुर महमूद के प्रधान एवं भाजपा नेता कुंवर जीत सिंह कुछ अन्य साथियों के साथ कमालगंज बाबल में पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे थे। जिसकी भनक किसी तरह जनपद पुलिस को लग गयी। जिसके बाद जिला जेल चौराहे पर प्रांशुदत्त द्विवेदी को कई गाड़ियों के साथ पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पुलिस लाइन फतेहगढ़ ले जाया गया। जहां पर लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ प्रांशुदत्त द्विवेदी अभी भी पुलिस कस्टडी में बताये गये हैं।
इस सम्बंध में प्रांशुदत्त द्विवेदी से भी बात की गयी तो उन्होंने बताया कि वह पीड़ितों से मिलने के लिए जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]