चोरी हुआ लैपटाप छात्रा थाने लेकर पहुंची

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : बीते दिन आर पी डिग्री कालेज की एक छात्रा का लैपटाप दूसरी सहपाठी छात्रा द्वारा चोरी कर लिये जाने के बाद हुए विवाद व जाम लगाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में बात आयी तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। शनिवार को चोरी गया लैपटाप आरोपी छात्रा थाने लेकर पहुंच गयी।students - girl

कमालगंज थाना क्षेत्र इस समय विवाद की पोटली बनी हुई है। जहां पर एक गांठ सुलझाने के बाद दूसरी गांठ पड़ जाती है, जिससे अधिकारी एक के बाद एक विवाद सुलझाने में जुटे हुए हैं। बीते दिन आर पी डिग्री कालेज कमालगंज में बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाली छात्र संध्या यादव का लैपटाप चोरी हो गया था। संध्या यादव ने लैपटाप चोरी का आरोप सहपाठी छात्रा सरला भदौरिया पर लगाया था। लेकिन सरला भदौरिया बीते दिन लैपटाप चोरी करने से इंकार कर रही थी। जिसके बाद संध्या यादव के पक्ष में कालेज के कुछ छात्रों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने को कहा और जाम खुलवा दिया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

शनिवार को आरोपी छात्रा सरला भदौरिया लैपटाप लेकर स्वयं थाने पहुंच गयी। जहां पर एसडीएम भी मौके पर पहुंच गये। पीड़ित छात्रा संध्या यादव को भी मौके पर बुलाया गया। थाने में सरला भदौरिया ने कहा कि यह लैपटाप उसने 9 हजार रुपये में संध्या यादव से खरीदा था। जिसमें 7 हजार रुपये नगद दिये थे व 2 हजार रुपये का मोबाइल दिया था। एसडीएम सदर ने मौके पर ही थाने में लैपटाप जमा करवा लिया और संध्या यादव को सौंप दिया। संध्या यादव ने लैपटाप के बदले रुपये लेने की बात से साफ इंकार किया। काफी हुज्जत होने के बाद आरोपी छात्रा ने कहा कि वह सात हजार रुपये व मोबाइल छोड़ रही है, लैपटाप संध्या यादव को दे दो। जिसके बाद लैपटाप संध्या यादव को दे दिया व सरला भदौरिया को उसके घर जाने दिया गया।