FARRUKHABAD: जनपद के मुख्यालय फतेहगढ़ स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी पवन कुमार को सौंपा। पूर्व सैनिकों ने कहा कि फतेहगढ़ स्टेशन से लगभग 6 हजार सैनिक दूर दराज से इसी स्टेशन से आते जाते हैं। जिन्हें ट्रेनों के ठहराव न होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर फतेहगढ़ कैन्ट घोषित किया जाये। फतेहगढ़ स्टेशन से देश के दूसरे स्थानों की तरफ जाने वाली गाड़ियों में केवल पैसेंजर रेल व एक या दो एक्सप्रेस रेल ही रुकती है। शेष सभी रेल नहीं रुकती। फतेहगढ़ जिला मुख्यालय होने के कारण सभी रेल गाड़ियों का ठहराव होना चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने मांग की कि फतेहगढ़ में छपरा मथुरा एक्सप्रेस, अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस, जयपुर कामाख्या मेल, आगरा कैन्ट कोलकाता मेल, लखनऊ जयपुर मेल आदि गाड़ियों का भी ठहराव किया जाये। उदयराज सिंह, कैप्टन देवेन्द्र सिंह राठौर, लाट बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।