FARRUKHABAD :सांसद सलमान खुर्शीद की निधि से रखे जा रहे ट्रांसफार्मर को लगाने पर विवाद की स्थिति बन गयी। मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट ने ट्रांसफार्मर को उचित स्थान देखकर लगवाने के निर्देश दिये।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गुदड़ी बाग रुस्तम में सांसद सलमान खुर्शीद की निधि से ट्रांसफार्मर लगना था। शुक्रवार को विद्युत ठेकेदार अनुराग मिश्रा ने ट्रांसफार्मर भिजवाया। कर्मचारी ट्रांसफार्मर को लगाने की तैयारी करने लगे। इसी दौरान एक साबुन फैक्ट्री के मालिक धर्मदास सिंधी ने ट्रांसफार्मर लगाने पर आपत्ति जतायी। जिस पर माहौल बिगड़ने लगा। फैक्ट्री मालिक ने फोन से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव मौके पर पहुंचे और काम बंद कराकर भीड़ को हटा दिया।
मामले की सूचना नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ को मिली तो वह क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को पास में ही सर्व सम्मति बनाकर रखवा दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]