FARRUKHABAD : बीते दिन विकास भवन के लिपिक राकेश बाबू व सतीश चन्द्र द्विवेदी के नाम एक पत्र भेजकर 6 लाख रुपये की मांग की गयी। पत्र में कहा गया कि यदि वह लोग 6 लाख रुपये नहीं देंगे तो वह बच्चों से भी हाथ धो बैठेंगे। इस सम्बंध में जिलाधिकारी पवन कुमार से लिपिकों ने जांच कराकर कार्यवाही की मांग की गयी है।
निजाम अंसारी अहमद पुत्र फरुक अहमद के नाम से जिला पंचायत राज अधिकारी विकास भवन के वेतन लिपिक राकेश वर्मा को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि ‘‘ राकेश बाबू मेरी बात ध्यान से पढ़ना जैसे ही लैटर मिले वैसे ही तुम ओर सतीश चन्द्र द्विवेदी पैसे का इंतजाम कर लेना 6 लाख रुपया। नही ंतो बचें को स्कूल मत छोड़ने आना क्योंकि तुम दोनो की हर गतिविधि पर नजर है और इसे हल्के में ले गये तो जान से हाथ धोने होंगे। बच्चों समेत दिमाग और चालाकी एक तरफ रख देना। पुलिस और प्रशासन पर ध्यान हटा देना अगर इन्हें सूचना दी तो सबसे पहले सूखी लकड़ी जाकर देख लेना क्योंकि बरसात का मौसम देर स ेजल पाओगे। मेरी बात को बहुत सीरियस लेना, आफिस से अधिक लेट आते हो पता नहीं किस तिराहे किस चौराहे पर मौत का शिकार हो जायें आप, मेरे फोन का इंतजार करना मैं सिर्फ एक फोन करूंगा उसी दिन पैसा चाहिए वरना खोपड़ी में सिर्फ एक सारी रामलीला समाप्त और जिन्दगी रहेगी तो पैसे और कमा लोगे ध्यान से’’
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लैटर को लेकर विकास भवन के कई लिपिक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिले व लैटर भेजने वाले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की। जिसके बाद जिलाधिकारी ने लैटर की गंभीरता से जांच कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान राकेश, कुलदीप, असलम, अजय, शिव कुमार आदि दर्जनों लिपिक मौजूद रहे।