एसडीएम ने चीनी भरा ट्रैक्टर पकड़ा

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : उपजिलाधिकारी ने कमालगंज मुख्य बाजार में फुटकर विक्रेताओं को चीनी सप्लाई करने गया एक ट्रैक्टर पकड़ लिया। चालक ने चीनी भरा ट्रैक्टर फर्रुखाबाद के ही एक व्यापारी का बताया है। फिलहाल चालक को पुलिस हिरासत में लेकर ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है।rashan tractor

उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार शुक्रवार को सुबह कमालगंज शांति व्यवस्था की निगरानी के लिए पहुंचे तो उन्हें मुख्य बाजार में एक चीनी लदा महेन्द्रा ट्रैक्टर दिखायी दिया। उन्होंने जब ट्रैक्टर चालक संदीप से पूछताछ की तो उसने बताया कि चीनी फर्रुखाबाद निवासी साध साहब की है। जिस पर एसडीएम ने उससे चीनी की परचेज लैटर दिखाने को कहा। चालक ने कोई भी कागजात उपजिलाधिकारी को नहीं दिखा पाये। जिसके बाद एसडीएम ने चालक को हिरासत में लेने के निर्देश देते हुए चीनी भरा ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया। चालक से कागजात मंगवाने की बात कही गयी है।
[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]