बैंकाक से लाया गया कैमरा गायब

Uncategorized

FARRUKHABAD : गणेश चतुर्दशी में मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर के एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी का बैंकाक से लाया गया कैमरा चोरी हो गया। व्यापारी ने यात्रा में शामिल एक किशोर पर शक जाहिर किया है।

शहर क्षेत्र के मोहल्ला नारायनदास निवासी अभिनव गुप्ता की नेहरू रोड पर गुप्ता ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। अभिनव ने बताया कि बीते कुछ दिनों पूर्व वह बैंकाक गये थे, वहां से उन्होंने पैनासोनिक कंपनी का एक हैन्डीकैम कैमरा खरीदा था, जिसे वह गणेश विसर्जन यात्रा में इस्तेमाल कर रहे थे। इस्तेमाल के दौरान जब उसका कोई उपयोग नहीं रहा तो उन्होंने कैमरा मूर्ति के पास बैठे पुरोहित सुखदेव को दे दिया। सुखदेव ने उस कैमरे को अपने पुत्र टिंकू के हवाले कर दिया। कुछ देर बाद टिंकू ने कैमरा मूर्ति के नीचे पड़े तखत पर रखा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कुछ देर बाद जानकारी हुई कि कैमरा अपनी जगह पर नहीं है। जांच पड़ताल करने पर भी कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी। पुरोहित के पुत्र टिंकू ने बताया कि कैमरा उसने एक किशोर के हाथ में देखा था जो मूर्ति के पास ही बैठा था। अभिनव गुप्ता ने बताया कि मामले की सूचना वह कोतवाली पुलिस का देंगे।