कोटा चयन के विवाद में पथराव व फायरिंग

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नगला बजीर में चल रहे कोटा चयन के दौरान अचानक दो पक्ष आमने सामने आ गये। मामला बिगड़ने पर पथराव के बाद फायरिंग शुरू हो गयी। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे।

room singhनगला बजीर का कोटा बीते तीन वर्ष से हैवतपुर गढ़िया के आशाराम के पास था। गुरुवार को नगला बजीर के पंचायत घर में कोटे का चयन चल रहा था। मौके पर एडीओ समाज कल्याण विपिन अवस्थी, ग्राम पंचायत अधिकारी शशीदेव यादव, प्रधान सत्यदेव मौके पर थे। प्रत्याशी के रूप में श्याम कुमार, अजय कुमार व सर्वेश कुमार खड़े हुए थे। जिसमे सर्वेश कुमार को प्रधान सत्यदेव की तरफ से खड़ा किया गया था. प्रधान का रौब के आगे मौके पर मौजूद सचिव व एडीओ मूक बने रहे. प्रत्याशी श्यामकुमार ने आरोप लगाया कि sdm bhagwandeen - room singhप्रधान अपने पक्ष के लोगो का वोट बड़े आराम से डलवा रहे थे और दूसरे पक्ष के प्रत्याशियों की तरफ से आने वाले मतदाताओ को पहचान पत्र दिखाने के नाम पर परेशान किया जा रहा था. व मतदान में पारदर्शिता भी नहीं थी. तभी अचानक विवाद बढ़ गया।

जिससे दो पक्ष आमने सामने आ गये। पथराव में श्याम कुमार के अलावा छंगेलाल शाक्य, धीरज कुमार, राम किशोर, सुमित, मनोज शाक्य के अलावा एक दर्ज़न ग्रामीण चुटहिल हुए. विवाद बढ़ता देख प्रधान सत्यदेव ने कई राउंड फायरिंग कर दी। जिससे दुसरे पक्ष के ग्रामीण आक्रोषित हो गए और दोनों तरफ से पथराव होने लगा. जिस पर प्रधान पक्ष से फाइरिंग पुनः कर दी गयी. प्रधान की तरफ से फायरिंग किये जाने से ग्रामीण आक्रोषित हो गए और दुसरे पक्ष के प्रत्याशी सर्वेश कुमार के घर पर तोड़फोड़ के साथ ही चिल्सरा मार्ग पर जाम लगा दिया.
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सूचना मिलने पर तहसील कायमगंज भगवानदीन, नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर निरिक्षण करने के बाद जैसे ही वहा से वापस होने के लिए चिलसरा रोड पर आये तो पुनः दो पक्षों में पत्थर चलने से प्रशासनिक अमला भड़क गया और मौके पर मौजूद उपद्रवियों पर लाठिया भान्ज कर खदेड़ा.

वहीं घायल को लोहिया अस्पताल पहुचाने के साथ ही मौके से राजेन्द्र पुत्र धर्मपाल चौहान निवासी भीकमपुरा, अर्जुन पुत्र सोनपाल निवासी चिलसरा रोड, भजनलाल शाक्य को हिरासत में लेकर थाने ले आये।