FARRUKHABAD : गणेश चतुर्दशी के विजर्सन पर बीते बुधवार को चार युवक गंगा में डूब गये थे। जिसमें से एक को निकाल लिया गया था। लापता युवकों की तलाश में गंगा में गोते लगा रहे गोताखोर आखिर पानी मांग गये। लेकिन युवकों का कहीं पता नहीं चला। फिलहाल तलाश जारी है।
बीती शाम तकरीबन 7 बजे से लापता हुए नवल शर्मा, गोविंद, अमित निवासी कोटा रोड बेबर मैनपुरी की तलाश में रात से ही गोताखोर गंगा में गोते लगा रहे थे। देर रात तक जब युवकों की बरामदगी नहीं हो सकी तो पुनः गुरुवार प्रातः तकरीबन साढ़े पांच बजे से गोताखोर गंगा में युवकों की तलाश करने के लिए लगाये गये। चार घंटे की पुनः मसक्कत के बाद भी युवकों की बरामदगी नहीं की जा सकी। गोताखोरों ने भी हाथ खड़े कर दिये। थके गोताखोरों ने आराम के बाद पुनः तलाश शुरू करने की बात कही। शाम को चार बजे पुनः गोताखोरों से तलाश करायी जायेगी। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी युवकों की तलाश में जुटे हुए हैं। शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि पुलिस लगातार लापता युवकों की तलाश में जुटी है। शाम तक बरामदगी की संभावना है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]