KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : मुजफ्फरनगर में हुये दंगे पर एक टीवी चैनल पर प्रसारित समाचार की प्रतिक्रिया पर हिन्दू जागरण मंच ने प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री का पुतला फूंकने की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष को कोतवाली ले आये।
हिन्दू जागरण मंच के नेता प्रदीप सक्सेना द्वारा यह आवाहन किया गया था कि प्रदेश के मंत्री आजम खां का पुतला फूकेंगे जिसकी भनक तहसील प्रशासन व पुलिस को लग गई। आनन-फानन में प्रशासन सतर्क हो गया। हिजामं नगर अध्यक्ष को अपनी पकड़ में लेकर कोतवाली ले जाकर बैठाया। जैसे ही खबर उनके कानूनी सलहाकार समिति को मिली वैसे ही परम मिश्रा,गोपालकृष्ण पाठक,गुन्जन चतुर्वेदी,अनूप सक्सेना तथा रश्मि दुबे कोतवाली पहुंच गये।
जहां उपजिलाधिकारी बीडीवर्मा,क्षेत्राधिकारी एके रावत तथा कोतवाली प्रभारी मुस्लिम खां से वार्ता की जहां उपजिलाधिकारी ने कहा कि हम कायमगंज का सौहार्द वातावरण किसी कीमत पर बिगडऩे नहीं देंगे। जिस पर कानूनी सलहाकार ने कहा हम भी नहीं चाहते कि कायमगंज की गंगा जमुनी एकता पर धब्बा लगे। हम चाहते हैं कि भविष्य में इस तरीके की बातें अब प्रकाश में नहीं आयेंगी। जिससे कानून का मजाक बने। हम चाहते हैं कि नगर में चैन और अमन कायम रहे। जिस पर एक लिखित समझौता पत्र स्थानीय प्रशासन ने लेकर हिजामं नेता प्रदीप सक्सेना को छोडऩे का वायदा किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]