एडीजी अरुण कुमार ने जताई यूपी छोड़ने की इच्छा

Uncategorized

adg arun kumarलखनऊ : सूबे के बदले हुए हालात और चुनौतियों के बीच अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अरुण कुमार ने यूपी छोड़ने की इच्छा जताई है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए सरकार को अर्जी दी है। उनके इस कदम को सांप्रदायिक दंगों में पुलिस के ऊपर उठ रहे सवालों से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि यह भी बात आ रही है कि अरुण ने पहले ही प्रतिनियुक्ति के लिए अपनी अर्जी दे दी थी। इस संदर्भ में अरुण कुमार से बात नहीं हो सकी, क्योंकि इस खबर के चर्चा में आने के बाद उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया। प्रमुख सचिव गृह भी फोन नहीं उठा रहे हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मनमाफिक काम न होने से हो रही दिक्कत : सूबे में पिछले साल सांप्रदायिक दंगा और तनाव बढ़ने के बाद अरुण कुमार को नौ नवंबर को एडीजी एलओ की जिम्मेदारी सौंपी गयी। तब यह उम्मीद थी कि अरुण कुमार पुलिसिया कार्यशैली में बदलाव लायेंगे। उन्होंने बीटवार ड्यूटी लगाने से लेकर कई सुधार भी किए, लेकिन उन्हें कार्य में अवरोध तबसे महसूस होने लगा, जब गोंडा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवनीत राणा ने उनके कहने पर एक पशु तस्कर के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया, लेकिन अंतत: राणा को ही हटा दिया गया। सुभाष चंद्र दुबे को भी वह मुजफ्फरनगर खुद लेकर गये थे, लेकिन दुबे के निलंबन से उनको झटका लगा।