संदिग्ध परिस्थितियों में अधिवक्ता की पत्नी की मौत

Uncategorized

9september2010murder investigationफर्रुखाबाद : अधिवक्ता की पत्नी की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्राम प्रधान पिता की सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने को शव भेजा। अधिवक्ता की शादी दो माह पूर्व ही हुई थी।

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी अधिवक्ता सुबोध यादव सोमवार रात बाहर गये थे। उनकी पत्‍‌नी दिव्या उर्फ जूली व साले दिलीप यादव घर पर थे। दिलीप सुबह बहन दिव्या उर्फ जूली के कमरे में गये तो उसे अचेत देखा। परिजन जूली को ब्रह्मादत्त द्विवेदी नर्सिगहोम ले गये वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिव्या के पिता रनवीर सिंह यादव गांव हरसिंगपुर गहरवार थाना अमृतपुर के प्रधान हैं। ग्राम प्रधान ने मौके पर आकर पुत्र से बात की। उन्होंने पुत्री की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने बात कहकर मऊदरवाजा थाने में तहरीर दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
थानाध्यक्ष श्रीकांत सिंह यादव ने बताया कि पिता की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। दिव्या की शादी 12 जुलाई 2013 को सुबोध यादव के साथ हुई थी। उसके जेठ निर्दोष यादव ने बताया कि दिव्या कुछ दिन से अस्वस्थ थी, इलाज चल रहा था। सोमवार शाम को ही उसे सुबोध अस्पताल दिखाने ले गये थे। सुबोध की मां सर्वेश कुमारी सभासद हैं।