फर्रुखाबाद: निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में दर्ज नामों को मोबाइल नंबर से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इससे मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मोबाइल पर्ची आ जायेगी। कोई भी व्यक्ति वह एसएमएस दिखाकर वोट डाल सकेगा।
लोकसभा चुनाव 2014 के लिये निर्वाचन आयोग ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है। एक ओर जहां सभी विभागों से उपलब्ध कर्मचारियों की वर्गवार व पते सहित सूची तलब की गयी है, वहीं आयोग ने आगामी एक से 30 अक्टूबर तक चलने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिये अधिकारियों का प्रशिक्षण भी प्रारंभ करा दिया है। मास्टर ट्रेनर ने अधिकारियों को ईआरएमएस (इलेक्टोरल रोल मैनेजमेंट सिस्टम) के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब मतदाता सूची को मोबाइल नंबर से भी लिंक करने की योजना है। इसके चलते यदि किसी व्यक्ति के पास वोटर आईडी कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र नहीं है तो वह आयोग को दिये गये नंबर पर अपने नंबर से कोड एसएमएस करेगा, तत्काल दूसरी ओर से एक मैसेज आयेगा, जिसमें उसकी पहचान सत्यापित होगी। इसी के आधार पर मतदाता को वोट डालने का अधिकार होगा। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी मतदाता पंजीकरण कराया जा सकता है। फार्म-6 पर ही मोबाइल नंबर देने का प्रावधान किया गया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर के जरिये निर्वाचन आयोग मतदाता से सीधे जुड़ना चाहता है। आयोग समय-समय पर मतदाता को आवश्यक जानकारियां भी देगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]