राजेपुर व् नवाबगंज में २२ को मतदान की अधिसूचना जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में ब्लाक राजेपुर व् नवाबगंज में २० अक्टूबर को होने वाला मतदान २२ अक्टूबर को होगा.

जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी के धन लक्ष्मी ने जारी संशोधित अधिसूचना में कहा कि तृतीय चरण का मतदान २० अक्टूबर के स्थान पर २२ अक्टूबर कराया जाएगा. निर्वाचन का शेष कार्यक्रम यथावत रहेगा.