उमा भारती को मुजफ्फरनगर जाते रोका, धरने पर बैठीं

Uncategorized

लखनऊ। मुजफ्फरनगर में पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेत्री उमा भारती को मुजफफरनगर जाते समय पुलिस ने नाकेबंदी कर खतौली के सधेंड़ी पुल पर रोक लिया और वापस जाने को कहा। इस पर उमा भारती अपने डेढ़ सौ समर्थकों के साथ वहीं पर धरना देकर बैठ गईं। कार्यकर्ताओं ने सपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उमा भारती ने कहा कि सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है। दंगे में मारे हिंदुओं के परिजनों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना था कि वे हिंसा में मारे गए मलिकपुरा निवासी गौरव व सचित तथा मुजफफरनगर के पत्रकार राजेश वर्मा के घर जा रही थीं, लेकिन प्रशासन ने सरकार के इशारे पर उन्हें रोक दिया। उनका कहना है वे प्रशासन चाहे कुछ भी कर ले वह मुजफ्फरनगर जाकर मारे गए तीनों के परिवार से जरूर मिलेंगी। पुलिस इस तैयारी में भी है कि अगर उमा भारती ने अपनी जिद नहीं छोड़ी तो उन्हें समर्थकों के साथ गिरफतार किया जाएगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]