कमालगंज: विश्वकर्मा जयंती पर नगर में धूम धाम से हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ| इसके उपरांत मंत्रोच्चार के बीच हवन में आहुति दी गई। विश्वकर्मा समाज के जिलाध्यक्ष रिंकू शर्मा ने कार्यकर्म का आयोजन कराया| व्यापारिक औजारों के पूजन के बाद हवन और प्रसाद वितरण भी कराया गया| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सृष्टि के रचयिता भगवान विष्णु के अवतार भगवान विश्वकर्मा कल कारखानों के देवता हैं। इस अवसर पर रिंकू शर्मा, बाबा रामसेवक, पप्पू शर्मा, राजेश शर्मा, तेजराम शर्मा, नेकराम शर्मा और गोपाल पालीवाल आदि लोग उपस्थित रहे|
फर्रुखाबाद नगर में पी डव्लू डी, पोलिटेक्निक और आई टी आई में विश्वकर्मा जयंती धूम धाम से मनाई गयी| भवन निर्माण सामग्री विक्रेताओ और प्लम्बर, बिजली मिस्त्रियो और भवन मिस्त्रियो ने कार्य से छुट्टी रख विशकर्मा भगवान का पूजन कर श्रद्दा पूर्वक त्यौहार मनाया| आई टी आई में भी हवन पूजन का कार्यक्रम रखा गया| छात्र छात्राओं और अध्यापको ने मिलकर मशीनों का पूजन किया| दूसरी तरफ विशकर्मा समाज ने नगर में भगवान विशकर्मा की झांकी भी बड़ी धूमधाम से निकाली और डंडिया पर जमकर झूमे|