दंगा इफेक्टः कल्बे बोले, BJP से ज्यादा कांग्रेस खतरनाक

Uncategorized

kalbe javvadरायबरेली: शिया धर्मगुरु कल्वे जव्वाद ने जनता से केंद्र की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में रोड शो करने आए जव्वाद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमान बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस से नफरत करें।

उन्होंने मुजफ्फरनगर कांड का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर भी हमला बोला। कहा कि मुसलमानों का उत्पीड़न करने वाली इस सरकार को करारा जवाब दिया जाएगा। मुसलमान सपा सरकार को कुर्सी पर बैठा सकता है तो उतारकर फेंक भी सकता है। धर्मगुरु का काफिला लखनऊ से चलकर सोमवार को दोपहर बाद रायबरेली पहुंचा।

स्वराज नगर में काफिला रोक दिया गया, जहां से बड़ी संख्या में लोग जुलूस निकालकर कहारों का अड्डा चौराहे पर पहुंचे। यहां पर आयोजित जनसभा में कल्वे जव्वाद ने कांग्रेस को मुसलमानों का विरोधी बताते हुए कहा कि इस दल ने कुछ देने के बजाय हमारा हक छीना है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
यहां पर आयोजित जनसभा में कल्वे जव्वाद ने कांग्रेस को मुसलमानों का विरोधी बताते हुए कहा कि इस दल ने कुछ देने के बजाय हमारा हक छीना है। राजनैतिक दल समाज के लोगों को आपस में लड़ाकर हम सबको कमजोर कर रहे हैं। यदि मुसलमान अब भी नहीं चेता तो कांग्रेस इस कौम को ही खत्म कर देगी। मुजफ्फरनगर में भी यही हुआ।

उन्होंने कहा कि पहले 35 फीसदी मुसलमान नौकरियों में थे, लेकिन अब महज डेढ़ फीसदी ही हैं। यह मुसलमानों को सरकारी नौकरियों से खत्म करने की साजिश है। आजादी के 65 साल में मुसलमानों को देने के बजाय कांग्रेस ने उनसे सिर्फ हक छीना है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मुसलमान बीजेपी से नफरत क्यों करता है।

भीड़ से जवाब आया, बाबरी मस्जिद ढहाने के कारण। इस पर धर्मगुरु ने कहा कि बीजेपी ने एक धर्म स्थल गिरवाया, लेकिन कांग्रेस ने एक दर्जन धार्मिक स्थल गिरवा दिए। इसलिए मुसलमान बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस से कई गुना नफरत करें। उन्होंने कहा कि मुसलमान अपने बीच से लोगों को इसलिए दलों में भेजते हैं कि वे उनका हित करेंगे, लेकिन अहमद पटेल, सलमान खुर्शीद जैसे लोग समाज के दुश्मन बने हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह धार्मिक स्थलों को तोड़ा गया और विरोध करने वालों पर लाठीचार्ज किया गया, उससे जाहिर है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी सब कुछ जानकर अंजान बने है| करीब दो घंटे तक सभा चलने के बाद अनुमति न होने के बावजूद पुलिस-पीएसी के साये में रोड शो शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

जुलूस कहारों का अड्डा से चलकर बस स्टेशन, जीजीआईसी, कैनाल रोड होते हुए डिग्री कॉलेज चौराहा पहुंचा। इस दौरान सोनिया, राहुल मुर्दाबाद, धर्मगुरु जिंदाबाद के नारे लगाए गए। डिग्री कॉलेज से कलेक्ट्रेट जाने के लिए लोग आगे बढ़े, लेकिन उनको रोक दिया गया। हालांकि जोश से लबरेज धर्मगुरु के समर्थकों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कल्वे जव्वाद को समझाया तो वे मान गए।

हालांकि इस दौरान समर्थकों ने जाम लगा दिया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। धर्मगुरु और उनके समर्थकों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश चौबे को सौंपा। इस दौरान एएसपी राजेश कुमार समेत कई सर्किल के एसडीएम और सीओ मौजूद रहे।