गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाओं नें दिखाये जौहर

Uncategorized

FARRUKHABAD :  संगम कला गु्रप द्वारा आयोजित गायन प्रतियोगिता का आयोजन खुशहाली गेस्ट हॉउस में किया गया। गायन प्रतियोगिता में पड़ोसी जनपदों के अलावा दूर दराज जिलों के प्रतिभागियों के साथ साथ स्थानीय प्रतिभागियों नें भी भाग लिया। मैनपुरी से आये प्रतियोगी शशांक मिश्रा नें ओ रे पिया गीत गाकर वाह वाही लूटी। वरेली से आये सूर्याशं मणि व लखीमपुर के सचिन कुमार नें अपनी मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आये हुये अतिथियों के साथ साथ लोगों नें उनका तालियों की गडग़ड़ाहट से उत्साहवर्धन किया।

rashid zamal siddique
सीनियर वर्ग में फिल्मी गीत में सचिन प्रथम व विशाल चतुर्वेदी द्वितीय, कृतिका यादव तृतीय स्थान पर रहीं। नान फिल्मी गीतों में सूर्यांश मणि प्रथम, सचिन द्वितीय तथा राजपूताना स्कूल की पारूल मैशी तृतीय स्थान पर रहीं। सव जूनियर वर्ग में अभिजीत सक्सेना प्रथम, तरूण सिंह द्वितीय, गौरी शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में नान फिल्मी गीतों में मथुरा से आये गोविंद वृजवासी प्रथम, जीटीवी के सारेगामा के विजेता हेमंत वृजवासी के चचेरे भाई हैं।
कार्यक्रम में कमालगंज व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी नें स्टेज पर गाना गाकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और क हा कि हमारे शहर में इस तरह की कोई संस्था नहीं है। जो फर्रूखाबाद जनपद की छुपी हुई प्रतिभाओं को खोजकर दिल्ली में ऑल इण्डिया गायन मंच के मंच पर पहुंचा सके। हमारे यहां के वच्चे भी टीबी पर अपना प्रतिभाग कर सकें। उन्होने कहा कि रीजनल कोऑर्डिनेटर राजीव दीक्षित के अथक प्रयासों से यह संस्था फर्रूखाबाद में आई है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कार्यक्रम में व्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, व अलीगंज के विधायक व लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र विक्रांत यादव नें विजेताओं को पुरूस्कार वितरित किये। निर्णायक की भूमिका रामकुमार सिंह व मनोज मिश्रा नें निभाई संचालन अनुभव लाल नें किया। कार्यक्रम में राजीव दीक्षित, नीरज शुक्ला, विकास दुबे, संजय श्रीवास्तव, असलम सिद्दीकी, आदि नें कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।