मटकी फोड़ प्रतियोगिता में राजू यादव की टीम ने बाजी मारी

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : गणेश महोत्सव के उपलक्ष में शमसाबाद कस्बे में हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान शामिल हुईं पांच टीमों में से मोहल्ला चौहट्टा की राजू यादव की टीम ने बाजी मारी। विजयी टीम को शमसाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता ने एक हजार रुपये व कमेटी की तरफ से 2100 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

VIJAY GUPTAशमसाबाद के गुमटी महादेव मंदिर में गणेश प्रतिमा की स्थापना गणेश चतुर्थी को की गयी थी। जिसका गणेश भक्तों द्वारा सोमवार को विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान कमेटी के अध्यक्ष मयंक रस्तोगी के द्वारा शमसाबाद स्थित मोती का फड़ जगह पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में श्रद्धालुओं की पांच टीमों ने भाग लिया। बड़ी ही उत्सुकता से मटकी फोड़ने के लिए श्रद्धालु एक दूसरे पर चढ़कर सीड़ी बनाते नजर आये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोहल्ला चौहट्टा की टीम रही। जिसके कैप्टन राजू यादव व संयुक्त टीम को कमेटी की तरफ से 2100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। वहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता में आये नगर पंचायत अध्यक्ष ने विजयी टीम को 1000 रुपये पुरस्कार दिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

matkee phode2मटकी फोड़ प्रतियोगिता के बाद देवा ओ देवा गणपति देवा, तुमसे बढ़कर कौन, गणपति बप्पा मोरिया, जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा के नारों के साथ श्रद्धालु गंगा तट ढाईघाट पर पहुंचे। जहां पर विधि विधान से मूर्ति विसर्जन किया गया।

इस दौरान पेशकार अनुज रस्तोगी, रामकुमार गुप्ता, संजय गंगवार, आनंद प्रकाश चौबे, जोगराज, जयसरन, अरुण रस्तोगी, सोनू गुप्ता के अलावा भारी संख्या में भक्त मौजूद रहे।