नई दिल्ली। नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद आसाराम की जमानत पर सुनवाई करते हुए जोधपुर हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने आसाराम की फिर से 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब आसाराम 30 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे।
गौरतलब है कि आसाराम की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी। 16 साल की नाबालिग ने 20 अगस्त को दिल्ली में आसाराम के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद एक सितंबर को उन्हें इंदौर से गिरफ्तार किया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आसाराम अभी जोधपुर केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में कैद हैं। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोधपुर (ग्रामीण) ने उन्हें 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया था। उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि 16 सितंबर यानी आज पूरी हो गई थी। निचली अदालत ने 4 सितंबर को उनकी जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी। जिसके बाद आसाराम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।